पैसिफिक गोल्फ में हुआ फैशन शो एवं नारी शक्ति के सम्मान समारोह का आयोजन

425

देहरादून। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में क्रिकेट क्लब आफ देहरादून की ओर से पैसिफ़िक गोल्फ इस्टेट सहस्त्रधारा रोड में पैसिफ़ाई हिल्स रेसीडेंसी ब्यूटी स्टेनेर 2821 कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यअतिथि पूर्व मुख्यमन्त्री हरीश रावत,ड़ॉ जे.एस.सचान, कपिल भाटिया एवं दीप्ति भाटिया ने दीप प्रज्वलित करके की।
कार्यक्रम में हरीश रावत ने नूपुर रस्तोगी, रोशी रस्तोगी, मोनिका बंसल, रेनु कुमारी समेत 40 महिला उद्यमियों को सम्मानित किया। इन महिलाओं ने अलग अलग क्षेत्रों में अपनी कला एवं बुद्धि का प्रदर्शन करते हुए अपना नाम कमाया है।

कार्यक्रम में एक फ़ैशन शो का भी आयोजन किया गया।फ़ैशन शो में अलग अलग आयु वर्ग की महिलाओं ने सुंदर परिधानों में रैम्प वॉक किया। रंग बिरंगी लाइटें को बीच महिलाओं ने कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिया।

ड़ॉ जे.एस. सचान, कपिल भाटिया ने हरीश रावत को स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। दीप्ति भाटिया ने फ़ैशन शो की विजेता को ट्राफ़ी दी। रुचि सचान ने सभी अतिथियों का धन्यवाद प्रेषित किया।