प्रदेश में कोरोना ने मचाया कोहराम, गुरूवार को 500 नए मामले, 2 की मौत

306

देहरादून। प्रदेश में गुरुवार को इस वर्ष 2021 में कोरोना का का अब तक का सबसे बड़ा हमला हुआ है। आज कोरोना के 500 नए मामले मिले और दो लोगों की मौत भी हुई। अब प्रदेश में कोरोना संक्रमितों के एक्टिव केस बढ़कर 2236 हो गए हैं।

गुरूवार को राजधानी के कैलाश अस्पताल में 31 वर्षीय युवक और ऋषिकेश एम्स में 65 वर्षीय महिला की कोरोना से मौत हुई। अब प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1लाख 911 हो गई है। इनमे से 95455 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 1719 की अब तक कोरोना से मौत हो चुकी है। गुरुवार को सर्वाधिक देहरादून में 236 और हरिद्वार में 149 संक्रमित मिले हैं।