देहरादून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर राजपुर रोड़ विधायक खजानदास ने विभिन्न कार्यक्रमों मे भाग लिया। गौरतलब है कि भाजपा ने प्रधानमंत्री के जन्मदिवस से लेकर गाँधी जयन्ती तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर सेवा पखवाड़ा मनाने का निर्णय लिया हैं जिसके तहत पूरे पखवाड़े मे निःशुल्क चिकित्सा शिविर, रक्दान शिविर, विभिन्न महापुरूषों के जीवन वृत से संबधित प्रदर्शनिया, स्वच्छता अभियान, टीकाकरण, प्रबुद्घ एवं बुद्धिजीवी सम्मेलनों सहित कई अन्य कार्यकर्मो का आयोजन करने का फैसला लिया है।

इस अवसर पर आज राजपुर रोड विधायक खजानदास ने अपनी विधानसभा मे सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत भाजपा महानगर कार्यालय में आयोजित रक्तदान शिविर में भाग लेते हुए कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान से बढकर कोई दान नहीं है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए मोदी जी के स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना की। खजानदास ने कहा कि मोदी जी के कुशल नेतृत्व के कारण आज देश का मान बढ़ा है तथा विश्वभर में चारों ओर भारत को दुनिया विश्व गुरू के रूप में देख रही हैं।


उन्होंने कहा कि कार्यक्रमों में जनता बढ-चढकर भाग ले रही है तथा लोगों में रक्दान के लिए काफी उत्सुकता है शिविर में 55 युनिट रक्त दान किया गया तथा विधायक द्वारा रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र वितरित किये गए। इस अवसर पर सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के संयोजक एवं प्रदेश प्रवक्ता भाजपा युवा मोर्चा आशीष रावत, महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट, महामंन्त्री रतन सिंह चौहान, महानगर कोषाध्यक्ष लच्छू गुप्ता, पार्षद देवेन्द्र पाल मोंटी, भाजपा मण्डल अध्यक्ष अम्बेडकर एवं करनपुर मण्डल विशाल गुप्ता, विजय थापा, पूर्व पार्षद अजय सोनकर घोंचू, सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियो उपस्थित रहे।