प्रधानमन्त्री मोदी आज करेंगे मन की बात,मंडी अध्यक्ष राजेश शर्मा माजरी माफ़ी में कार्यकर्ताओ संग सुनेंगे मन की बात

335

देहरादून। नए कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसानों के प्रदर्शन के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आकाशवाणी पर प्रसारित किए जाने वाले कार्यक्रम मन की बात करेंगे. ये इस कार्यक्रम का 72वां संस्करण होगा और पीएम सुबह 11 बजे देश को संबोधित करेंगे। इस साल के आखिरी मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी किसानों और कृषि कानूनों पर अपनी बात रख सकते हैं।

आंदोलनकारी किसान ताली और थाली बजाकर पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम मन की बात कार्यक्रम को लेकर विरोध जतायेंगे। कुछ किसान संगठनों ने पहले ही कहा था कि वह इस कार्यक्रम का विरोध जतायेंगे।

वहीं देहरादून में माजरी माफ़ी स्थित कैंप कार्यालय पर मंडी समिति अध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा रायपुर विधानसभा के अनेकों कार्यकर्ताओं संग प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात सुनेंगे।