देहरादून। राजधानी देहरादून के बंजारावाला टी स्टेट क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह मूल रूप से उत्तरकाशी जिले का रहने वाला था।
देर रात पुलिस को जानकारी मिली कि बंजारावाला टी स्टेट क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। युवक मूल रूप से उत्तरकाशी जिले का रहने वाला था।
मौके पर जब पुलिस पहुंची तो गौरव मटुरा (28 वर्ष) पुत्र जगमोहन मटूरा का शव पंखे से लटका मिला। पुलिस के मुताबिक आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक मूल रूप से ग्राम चिल गुड़गांव पट्टी धनारी जिला उत्तरकाशी निवासी था। वर्तमान में वह देहरादून में एक मेडिसिन कंपनी में मार्केटिंग का काम कर रहा था। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।