बलालखेड़ी की टीम ने ढाई की की टीम को किया पराजित,

306

खेडा अफगान के ग्रीन वैली क्रिकेट एकेडमी में एकदिवसीय मैच बलाल खेड़ी व ढायकी टीम के बीच खेला गया । जिसमें बलाल खेड़ी के कप्तान संजय कुमार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 197 रन का विशाल लक्ष्य विपक्ष ढायकी टीम के समक्ष रखा । बेहतरीन बल्लेबाजी करते संजीव शर्मा ने गगनचुंबी पांच छक्के व तीन चौको की बदौलत सर्वाधिक 58, सलमान खान,ने 44, अर्जुन सिंह 32, कप्तान संजय कुमार 18, खालिद मलिक ने 16 रन बनाकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया । बोलिंग करते ढायकी के धमाल ने दो, राजू निक्की, पिंकू वर्मा ने एक-एक विकेट लिया।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी ढायकी टीम बलाल खेड़ी तेज गेंदबाजों के सामने सूखे पत्तों की तरह उड़ गई और मात्र 16.4 ओवर में 146 रन के न्यूनतम स्कोर पर ही सिमट गई । बलालखेड़ी की सधी हुई गेंदबाजी में अर्चित शर्मा व खालिद मलिक ने तीन – तीन विकेट व सलमान खान, संजीव शर्मा ने दो – दो महत्वपूर्ण विकेट लेकर 51 रनों के बड़े अंतर से ढायकी टीम को पराजित किया । मैन ऑफ दा मैच बल्लेबाजी व बोलिंग में जलवा बिखेरने वाले संजीव शर्मा को दिया गया । इस दौरान ग्रीन वैली कोच अर्जुन सिंह, काकू चौधरी, संजीव फौजी, अमित कुमार, ग्रीन वैली स्कूल के प्रबन्धक अब्दुल्ला खान, मैनेजर डायरेक्टर मआज खान, आरव शर्मा आदि मौजूद रहे ।