बारू स्पोर्ट्स क्लब ने अपने नाम किया पैसिफाई हिल्स रेजिडेंसी क्रिकेट लीग का मुकाबला

339

देहरादून। आज बारु स्पोर्ट्स क्लब जोगीवाला में क्रिकेट क्लब ऑफ देहरादून द्वारा आयोजित पैसिफ़ाई हिल्स रेसीडेंसी लीग का फ़ाइनल मैच जीएसआर इलैवन और बारू स्पोर्ट्स क्लब के बीच खेला गया।

जिसमें पहले बैटिंग करते हुए बारु क्लब ने 44.5 ओवर 305 रन बनाए।
जिसके जवाब में जीएसआर इलैवन की टीम केवल 241 रन ही बना सकी। इस तरह यह मुकाबला बारु स्पोर्ट्स क्लब ने यह मुकाबला अपने नाम कर लिया।

सीसीडी के सचिव डॉ जितेन्द्र सचान ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। सीसीडी की कोषाध्यक्ष श्रीमती रुचि सचान ने बारु स्पोर्ट्स क्लब के फाउंडर मधुकर वालिया का स्वागत किया।

मैन ऑफ सीरीज अविरल मिश्रा को और मैन ऑफ द मैच पार्थ द्रविड को दिया गया।

इस अवसर पर गजेंद्र सिंह रावत, डीके मिश्रा,दिगर नेगी, सौरभ भार्गव, सुरेंद्र कुमार, निखिल शर्मा, पुनीत बंसल, समीर, वैभव जोशी, मनिंदर सिंह रावत, पंकज लखेडा आदि उपस्थित रहे।