अनुज कौशल के विशेष प्रयास से एक करोड़ 15 लाख रुपए के विकास कार्य स्वीकृत
देहरादून। राजधानी देहरादून के सहस्त्रधारा रोड डांडा खुदानेवाला क्षेत्र के मसूरी एंक्लेव की सड़क बनकर तैयार हो गई है। सड़क पिछले लंबे समय से बदहाल स्थिति में थी।
वरिष्ठ भाजपा नेता अनुज कौशल ने बताया कि माननीय कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी जी ने MDDA से डांडा खुदानेवाला के मसूरी एंक्लेव में 16 लाख 39 हज़ार रुपए की लागत से 250 मीटर सड़क का निर्माण कार्य कराया गया है।
उन्होंने बताया कि डांडा खुदानेवाला में ही शिव मंदिर के पास वाली सड़क एवं पुश्ता का निर्माण भी शीघ्र शुरू हो जाएगा। उसके लिए 31 लाख 45 हज़ार रुपए की धनराशि स्वीकृत हो गई है।
वहीं इसी के साथ शिव मंदिर पार्क के सौंदर्यीकरण के लिए भी 28 लाख 68 हज़ार की धनराशि स्वीकृत हुई है इसका निर्माण कार्य भी शीघ्र शुरू हो जाएगा।
अनुज कौशल ने बताया कि शेरा गांव में भी माननीय मंत्री जी ने MDDA से ही CC मार्ग एवं पुश्ता निर्माण का कार्य भी 35 लाख रुपए की लागत से जल्द शुरू हो जाएगा।
इस दौरान डांडा खुदानेवाला के पूर्व प्रधान मनुज गोदियाल, भाजपा नेता अनूप पंवार, युवा भाजपा नेता अवनीश कोठारी जोंटी, गुंजन ममगई, विश्वास कुकरेती, मुकेश खत्री, युवा भाजपा नेता अनूप फरासी, राहुल कुकरेती, संजीव फरासी, बंटी भाई, रावी पाण्डेय, सौरव भट्ट विक्रम सिंह ठाकुर, आशीष खत्री, विक्रम खत्री, अभिलाष शर्मा, विवेक उनियाल, विनय चंदोला आदि मौजूद रहे।