मसूरी विधायक गणेश जोशी, दिगम्बर भरत गिरी एवं सीईओ तनु जैन ने संयुक्त रूप से किया टपकेश्वर मोटर मार्ग का शिलानयास

385

देहरादून। बुधवार को मसूरी विधायक गणेश जोशी ने देहरादून के गढ़ी कैंट में गढ़ी से टपकेश्वर महादेव मंदिर तक सड़क निर्माण के सुधारीकरण के कार्य का शिलान्यास किया। यह सड़क लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई जा रही है और लगभग दो किलोमीटर लम्बा यह मार्ग 48 लाख 63 हजार रूपये की लागत से निर्मित होगा।

विधायक जोशी ने बताया कि मसूरी विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यो के लिए वह सदैव प्रतिबद्ध हैं। उन्होनें लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सड़क का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्वक किया जाए। उन्होनें अधिकारियों से कहा कि शिवरात्रि पर्व से पूर्व सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाए ताकि जनता को टपकेश्वर पहुंच हेतु कोई दिक्कत न हो।

इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के ईई डीसी नौटियाल, छावनी परिशद के पूर्व उपाध्यक्ष विष्णु प्रसाद, देवेन्द्र पाल, सभासद मधु खत्री, उदय खत्री, मेघा भट्ट, अनिल सैनी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक पुण्डीर, वीर सिंह, पंडित बिपिन जोशी, नीतू बिष्ट, अंकुश, शुभम थपलियाल, संजय राणा, अर्जुन बसौर आदि उपस्थित रहे।