देहरादून छावनी परिषद मसूरी के पूर्व उपाध्यक्ष एवं सभासद महेश चंद्र ने विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी अपना जन्मदिन फर्स्ट कॉटेज के अपवंचित समाज के बच्चों के साथ मनाया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बच्चों को खेलों को बढावा देने के लिए बैडमिंटन, फुटबॉल, एवं क्रिकेट सामग्री भी वितरित की।

महेश ने इस अवसर पर वृक्षारोपण किया एवं दृष्टिबाधित बच्चों को मिष्ठान वितरण कर खेल सामग्री भी वितरित की। महेश ने कहा कि मैं पिछले कईं वर्षों से बच्चों के बीच आकर अपना जन्मदिन मनाता हूं।
उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि संकल्प शक्ति एवं इच्छा शक्ति दो ऐसी शक्तियां हैं, इनसे हम सब कुछ प्राप्त कर सकते हैं। जिन लोगों ने भी इतिहास बनाया है, वे साधारण परिस्थितियों में अपनी इच्छा और संकल्प शक्ति से बुलंदियों तक पहुंचे हैं।

