देहरादून। शुक्रवार से शुरू होकर 15 फरवरी तक चलने वाले श्री राम मंदिर निर्माण समर्पण निधि का प्रारंभ मुस्लिम राष्ट्रीय मंच उत्तराखंड ने ‘सलाम’ कार्यक्रम के अंतर्गत दरगाह शरीफ बाबा सैयद जमाल शाह से मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रदेश सह संयोजक रमजान अली के नेतृत्व में दरगाह शरीफ से हुआ।
कार्यक्रम में सबसे पहले राज्य हज कमेटी के सदस्य अब्दुल सत्तार ने मंदिर निर्माण के लिए सहयोग निधि देकर शुरुआत की।
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के सह संयोजक रमजान अली ने कहा कि देश का मुस्लिम समाज हमेशा से ही यह कहता आया था कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला मुस्लिम समाज को स्वीकार होगा।
अली ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने फैसला श्री राम जन्मभूमि मंदिर के पक्ष में दे दिया है तो उस फैसले को मुस्लिम समाज ने फैसले को खुले मन से स्वीकार किया है और मंदिर निर्माण में अपना सहयोग देने की शुरुआत की है।
आज आयोजित कार्यक्रम में ताहिर हसन, मोहम्मद खुर्शीद, कामिल अली, मोहम्मद इस्माइल, मोहम्मद कासिम, सद्दाम हुसैन, भरत रवि, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद जुबेर, तौसीफ अहमद आदि लोग कार्यक्रम में शामिल हुए एवं मंदिर निर्माण के लिए चंदा भी सौंपा।