मोहंड के रास्ते यूपी-उत्तराखंड आने जाने वाले सावधान, सहारनपुर के बिहारीगढ़ में हाईवे है जाम

429

देहरादून। दिल्ली-देहरादून हाईवे पर बिहारीगढ़ थाना क्षेत्र के शेरपुर में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने किसान नेता राकेश टिकैत के आह्वान पर किसान बिलों के विरोध में हाईवे पर जाम लगा दिया है।

जिसके चलते दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।

भारतीयों कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब तक उनके लिए किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत का आदेश नहीं आयेगा तब तक हाईवे को नहीं खोला जाएगा एवं किसान यहीं पर डटे रहेंगे।

दोनों तरफ़ वाहनों की जबर्दस्त भीड़, पुलिस गांव देहात के रास्तों से वाहनों को निकालने का प्रयास कर रही है।