राजधानी में रफ्तार का कहर, कैनाल रोड में बाइक सवार ने युवक को मारी टक्कर, युवक की मौत

280

देहरादून। राजधानी दून में मंगलवार की रात को एक बाइक की टक्कर से युवक की मौत हो गई।

हादसे के बाद बाइक सवार फरार हो गया लेकिन भागते समय बाइक की नंबर प्लेट मौके पर ही गिर गई जिसके आधार पर पुलिस ने बाइक की डिटेल निकाल ली है और आरोपी को गिरफ्तार करने के प्रयास शुरू हो गए हैं।

हादसा कैनाल रोड जाखन में ब्लाइंड स्कूल के पास हुआ। बताया जा रहा है कि तेज गति से जा रही बाइक ने सड़क किनारे चल रहे युवक को टक्कर मार दी। इससे वह गिरकर बुरी तरह घायल हो गया। घायल के परिचित उसे पहले कोरोनेशन अस्पताल और फिर कैलाश अस्पताल ले गए। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस के मुताबिक मृतक की शिनाख्त संदीप तिवारी पुत्र सुरजीत तिवारी उम्र लगभग 19 वर्ष निवासी बारीघाट कैनाल रोड के रूप में हुई। हादसे के बाद ही चालक फरार हो गया।

बाइक के नंबर से डिटेल निकाली तो पता चला कि इस नंबर वाली बाइक हरिद्वार रोड निवासी रचित मेहता नाम के युवक के नाम से दर्ज है।