राजधानी में 23 और 24 अक्तूबर को एक मंच पर जुटेंगे उत्तराखंड के पारम्पारिक वाद्य यंत्रों से जुडे़ कलाकार

0
265

देहरादून। पहाड़ के वाद्य यंत्रों से जुड़े कलाकारों को मंच देने के लिए आगामी 23 और 24 अक्टूबर को देहरादून के टाउन हॉल/ रेंजर ग्राउंड में चार धाम अस्पताल के डायरेक्टर डॉक्टर के पी जोशी की ओर से एक बडें कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री का आना प्रस्तावित है। साथ ही कार्यकम में मेयर सुनील उनियाल गामा विशिष्ट अतिथि रहेंगे। इस कार्यक्रम को लेकर उत्तराखंड के लोक कलाकार पवनदीप, प्रीतम भरतवाण, मीना राणा, संगीता ढौंडियाल ने वीडियो जारी कर इस कार्यक्रम के लिए अपनी शुभकामनाएं दी है।

बता दे कि इस कार्यक्रम में पहाड़ से जुड़े कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। इस तरह का निजी कार्यक्रम उत्तराखंड में पहली बार हो रहा है। इस कार्यक्रम का मकसद ये है कि वाद्य यंत्र से जुड़े जिन भी कलाकार की प्रतिभा छुपी है, वो सामने आए।

डॉ केपी जोशी ने बताया कि सभी कलाकारों का पूरी तरह से सम्मान होगा। प्रयास ये होगा कि कुछ बेहतर कलाकारों को रोजगार भी दिए जाएगा। साथ ही कोशिश होगी कि कलाकार आगे से स्वतंत्र दिवस, गणतंत्र दिवस, जन्मदिवस, शादी समारोह में भी अपनी प्रस्तुति करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here