रायपुर विधानसभा में दर्जनों ने थामा कांग्रेस का हाथ, ममता चौहान बनी वार्ड 62 की कांग्रेस अध्यक्ष

318

देहरादून। महानगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती कमलेश रमन की उपस्थिति में वार्ड 62 में महानगर कांग्रेस सचिव राहुल पंवार रॉबिन द्वारा आयोजित बैठक में महानगर महिला कांग्रेस की एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में श्रीमति ममता चौहान को वार्ड 62 का अध्यक्ष चुना गया एवं महानगर महिला कांग्रेस की सचिव श्रीमती सुदेश कुमारी को बनाया गया। इस अवसर पर दर्जनों महिलाओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने वाले अन्य कार्यकर्ताओं का महानगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष कमलेश रमन ने माला पहना कर स्वागत किया।

इस अवसर पर श्रीमती कमलेश रमन ने कहा कि आज जिस तरह भारतीय जनता पार्टी उत्तराखण्ड में लोकतंत्र विरोधी काम कर प्रदेश के राजनीतिक वातावरण को खराब करने का काम कर रही है, निश्चित रूप से उससे प्रदेश का जनमानस भाजपा की नीतियों से खिन्न है।

सदस्यता ग्रहण करनें वालों में श्रीमती हिमानी राणा, श्रीमती ज्योति गौतम, श्रीमती हेमलता, श्रीमती हरदेई देवी, श्रीमती पूजा प्रधान, श्रीमती प्रतिमा चौहान, श्रीमती कुसुम चौहान, श्रीमती शालू ठाकुर, श्रीमती प्रेम प्रभा आदि ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

कार्यक्रम में महानगर महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष श्रीमती कमलेश रमन, डाॅ आरपी रतूड़ी,सूरत सिंह नेगी, महानगर महासचिव राहुल पंवार राॅबिन पंवार, प्रियांश छाबड़ा,अरविन्द, पंकज, विकास,विष्णु चौहान सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।