रेलवे की प्रदेश को सौगात, दो जन शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेनों का होगा संचालन

332

नई दिल्ली। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने राज्यसभा सांसद अनिल बुर्गुंडी धीमान पर उत्तराखंड को दो जन शताब्दी ट्रेनों का तोहफा दिया है। जिनके संचालन से दिल्ली जाने आने वालों को काफी सुविधा होगी।

टनकपुर से नई दिल्ली और कोटद्वार से नई दिल्ली के बीच चलेगी ट्रेनें

राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने दी जानकारी

17 नवंबर 2020 को रेल मंत्री पीयूष गोयल से किया गया था अनुरोध- बलूनी

जल्द ही दोनों ट्रेनों का टाइम टेबल भी रेल मंत्रालय करेगा जारी- बलूनी

इस मामले में रेल मंत्रालय से पत्र हो चुका है प्राप्त-अनिल बलूनी