देहरादून। वन अनुसंधान संस्थान अन्तर्राष्ट्रीय वन दिवस-2021 के अवसर पर 20 मार्च 2021 एक प्रदर्शनी का आयोजन करने जा रहा है, जिसमें अन्तर्राष्ट्रीय वन दिवस-2021 के विषय ‘‘वन पुनरुद्धार : स्वस्थ्य लाभ एवं स्वस्थ रहने के बेहतर तरीके’’ से संबंधित जारकारी पोस्टर आदि के प्रदर्शन द्वारा आम जनता को उपलब्ध कराई जाएगी।
इसके साथ ही संस्थान द्वारा स्नातक एवं स्नातकोत्तर छात्रों के लिए ‘‘कई प्रजातियों की अत्यधिक कमजोर अवस्था एवं पुनर्जनन की कठिन व धीमी प्रक्रिया को ध्यान में रखते हुए स्वदेशी वनस्पतियों में सुधार के अभिनव उपाय’’ विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा।
प्रतिभागी अपने संबंधित संस्थान/कॉलेज/विश्वविद्यालय द्वारा जारी परिचय पत्र की स्केन कॉपी सहित 14 मार्च 2021 तक अधिकतम 500 शब्दों में अपने लेख हिंदी अथवा अंग्रेजी में ऑनलाईन अथवा ऑफलाईन भेज सकते हैं। ऑफलाईन के लिए प्रमुख, विस्तार प्रभाग, वन अनुसंधान संस्थान, डाकघर न्यू फॉरेस्ट, देहरादून-2248006 के पते पर एवं ऑनलाईन ीमंकमगज/पबतिमण्वतह पर अपने लेख भेज सकते हैं। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा तीन सबसे नवीन लेखों/ को चयन के पश्चात यथोचित पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।