वन विकास निगम में सहायक लेखाकार एवं स्केलर के 243 पदों पर शीघ्र होगी भर्ती

0
183

देहरादून। उत्तराखंड में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। आपको बहुत जल्द सरकारी नौकरी का मौका मिलने जा रहा है। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड वन विकास के 243 पदों पर सीधी भर्ती का रास्ता जल्दी साफ हो सकता है। इसके लिए निगम ने भर्ती की तैयारी अभी से शुरू कर दी है। यूकेएसएसएससी और यूकेपीएससी को अद्यतन भेज दिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सीधी भर्ती के लिए भेजे गए अधियाचन में उत्तराखंड वन विकास निगम ने समूह के अंतर्गत पदनाम स्केलर और सहायक लेखाकार के पदों को भरने का जिक्र किया है। स्केलर के 200 लेखाकार के 33 पदों पर भर्ती होनी है। अधियाचन के मुताबिक स्केलर के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा तो होगी ही और साथ ही लिखित परीक्षा का पाठ्यक्रम वन रक्षक स्तर का होगा। वहीं सहायक लेखाकार की बात करें तो इसमें वाणिज्य से स्नातक बीबीए अकाउंटेंसी में स्नातकोत्तर करने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन करने का चांस दिया जाएगा। इसमें वेतनमान लेवल 5 का रहेगा। यानी की सैलरी ₹ 29200 से लेकर ₹92300 तक होगी। इसके अलावा निगम ने लांगिंग अधिकारी के 12 पदों पर भी भर्ती की तैयारी की है। इसके लिए खास अधियाचन उत्तराखंड लोक सेवा आयोग को भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here