वॉट्सऐप इंडिया हेड अभिजीत बोस और मेटा इंडिया के डायरेक्टर राजीव ने दिया इस्तीफा, शिवनाथ ठुकराल लेंगे जगह

190

नई दिल्ली। सोशल मैसेजिंग एप वॉट्सऐप इंडिया हेड अभिजीत बोस( abhijat bose) ने अपना इस्तीफा दे दिया है। जिसके बाद मेटा इंडिया के पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर राजीव अग्रवाल ( rRajiv Agrawal) ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है। भारत में वॉट्सऐप पब्लिक पॉलिसी के डायरेक्टर शिवनाथ ठुकराल को अब भारत में सभी मेटा ब्रांड्स के लिए डायरेक्टर और पब्लिक पॉलिसी बनाया गया है।

प्रेस नोट जारी कर दी जानकारी
उन्होंने बताया कि शिव ठकुराल (Shivnath Thukral) को मेटा का पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर नियुक्त किया जा रहा है. वह अबतक सिर्फ WhatsApp इंडिया के पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर थे। लेकिन अब मेटा इंडिया के पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर बनने के बाद वह फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप तीनों के प्रमुख होंगे।