देहरादून। प्रदेश को शर्मसार करने वाला एक मामला राजधानी देहरादून के राजधानी को शर्मसार करता मामला सामने रायपुर थाना क्षेत्र से सामने आया है। यहां गुजरोवाली स्थित गेहूं के खेत में नवजात शिशु का शव मिला है। नवजात का शव मिलने से जहां क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। वहीं शव के संबंध में पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार सुबह एक व्यक्ति ने सूचना दी कि खेत में एक नवजात शिशु का शव पड़ा हुआ है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर आस-पास पूछताछ की, लेकिन नवजात के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। माना जा रहा है कि प्रसव के दौरान नवजात की मृत्यु हो गई, जिस कारण उसके स्वजन ने शव को खेत में फेंक दिया।
वहीं मामले का पता लगाने के लिए पुलिस क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक कर रही है। साथ ही ये भी चेक किया जा रहा है कि 16-17 दिसंबर की रात को कितने प्रसव हुए हैं। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता लग सकेगा कि नवजात मृत पैदा हुआ या फिर जीवित पैदा होने के बाद उसे खेत में फेंका गया है।