शिफन कोट प्रभावितों को सरकार नहीं देना चाहती जमीन तो हम देने के लिए तैयार : गोदावरी थापली

0
321

महेश चन्द्र

मसूरी। मसूरी विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी एवं कांग्रेस की प्रदेश महासचिव गोदावरी थापली ने आज मसूरी के शिफन कोट प्रभावित परिवारों को राशन किट वितरित की।

इस अवसर पर गोदावरी थापली ने कहा कि यदि शिफन कोट प्रभावित इन परिवारों के लिए सरकार के पास जमीन नहीं है तो वह प्रभावित परिवारों के आवास के लिए अपनी निजी भूमि देने के लिए तैयार है।

गोदावरी ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इस कड़ाके की ठंड में यह परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं और सरकार अभी तक इनके रहने के लिए कोई व्यवस्था नहीं कर पाई है जोकि बडे दुख का विषय है।

गोदावरी थापली ने कहा कि जिस प्रकार कोरोना काल में इन परिवारों को उनके जीवन भर की कमाई से बनाए गए आशियानों को तोड़कर इनको बेघर किया गया है वह इस सरकार के तानाशाही रवैये को दर्शाता है।

इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उपेंद्र थापली बिल्लू, मेघ सिंह कंडारी, कैंट बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष सभासद महेश चन्द्र, गौरव गुप्ता, सुशील अग्रवाल, नवीन भट्ट, जगपाल गुसाईं, वसीम खान, संजय लाल, अनुज शाह, महिमानंद, नागेन्द्र उनियाल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी एवं क्षेत्रवासी मौजूद थे।

देश विदेश की ताजा खबरों के लिए *astitvatimes.com*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here