शुगर मिल पर भाकियू का धरना आज तीसरे दिन भी जारी

456


अभी तक वार्ता को नहीं पहुंचा कोई भी अधिकारी,

नागल। सहारनपुर क्षेत्र की एकमात्र बजाज शुगर मिल गांगनोली पर बीते सत्र के 145 करोड बकाया गन्ना भुगतान न मिलने से क्षुब्ध किसानों का धरना तीसरे दिन भी जारी है।
भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के तत्वावधान में क्षेत्र के किसानों ने बजाज शुगर मिल गांगनोली पर मंगलवार को प्रदर्शन करते हुए धरना शुरू किया था। चीनी मिल अधिकारियों यशराज सिंह, अनिल चौहान व किसानों के बीच कई बार चली समझौता वार्ता विफल होने के बाद किसानों ने धरने को अनिश्चित कालीन घोषित करते हुए चेतावनी दी थी कि जब तक गन्ना भुगतान नहीं मिलेगा तब तक वे धरने से नहीं हटेंगे।
धरने में चौ.विनय कुमार, सरदार मनमोहन सिंह, सँजय ताजपुर, सुमित कुमार चन्देना,मनीष कुमार आमकी,आलोक कुमार, राजू, सुमित कुमार वैदियान, प्रेम सिंह मलिक,राजपाल, अहतेशाम,ईरफान, मुन्तजिर, सुदेशपाल, हरेंद्र कुमार, विनोद , भूपेंद्र त्यागी, पहल सिंह,भुरा,पप्पू, संजय, रमेश , राजवीर, असलम, राम कुमार वालिया आदि रहे।