संगठन एवं सरकार के कार्यों का सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर करें प्रचार:सीताराम भट्ट

266

देहरादून। महानगर भाजपा के सोशल मीडिया संयोजक एवं सहसंयोजकों की बैठक में महानगर भाजपा अध्यक्ष सीताराम भट्ट ने संगठन एवं सरकार के कार्यों का प्रचार प्रसार सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म्स फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम इत्यादि पर करने हेतु सभी कार्यकर्ताओं को संदेश दिया।

भट्ट के अनुसार निकट भविष्य में विधानसभा चुनाव को देखते हुए मिशन रिपीट के अंतर्गत विपक्षियों के दुष्प्रचार का शालीनता से जवाब देते हुए अपने संगठन तथा सरकार के जनहित में लिए गए निर्णय एवं योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाना आवश्यक है ताकि प्रदेश में एक बार फिर भाजपा सरकार को पुन: र्स्थापित किया जा सके।

इस उद्देश्य के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को नियमित कार्य के साथ -साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी सक्रिय रहना होगा। महानगर सोशल मीडिया प्रभारी अनुराग भाटिया ने कार्यकर्ताओं से सोशल मीडिया के तकनीकी पक्ष के बारे में जानकारी दी।

बैठक में भुवनेश कुकरेती, श्यामसुंदर चौहान, वत्सल कुमार, सत्यम अरोड़ा, सचिन शर्मा, ओजस्वी शर्मा, सुनील दत्त घिल्डियाल, मनीष सैनी, राजकुमार भास्कर , पी. एन. डिमरी, तरुण जैन, राजीव गर्ग, साक्षी शंकर, आशि खान, नीलम सेमवाल, अंकिता शर्मा, सृष्टि, श्रीमती नीलू साहनी आदि उपस्थित रहे