सचिवालय के अनुसचिव को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार

27

सचिवालय के अनुसचिव को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार

सचिवालय में उपनल कर्मी ने दबंगई दिखाते हुए सचिवालय प्रशासन में अनुसचिव को एयर गन दिखाकर जान से मारने की दी थी धमकी

देहरादून। दो दिन पहले सचिवालय में एक उपनल कर्मचारी ने अपने सीनियर अनुसचिव को ऑफिस में बन्दूक (एयरगन) दिखाकर जान से मारने की धमकी दे दी थी। दून पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर हिरासत में ले लिया है।

अनु सचिव (सचिवालय प्रशासन) बीएस भाकुनी ने थाना कोतवाली नगर में शिकायत दर्ज कराई थी कि सचिवालय में तैनात हरीश ध्यानी (पुत्र श्रीधर ध्यानी), जो उपनल के माध्यम से सचिवालय में नियुक्त है, ने कार्यालय में एडवांस हाजिरी को लेकर पूछताछ करने पर उनके साथ मारपीट, गाली- गलौच की। इसके बाद आरोपी ने अपने पास रखी एयर गन निकालकर जान से मारने की धमकी देते हुए सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाई। जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने हरीश ध्यानी को हिरासत में लेकर उसकी एयरगन को जब्त कर सीज कर दिया। आरोपी के खिलाफ मारपीट, धमकी, अभद्रता और सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही शुरू की गई है।

वहीं सचिवालय प्रशासन ने भी आरोपी को तत्काल प्रभाव से उपनल के माध्यम से मिली तैनाती से वापस भेजने का आदेश जारी कर दिया है। इसके साथ ही सचिवालय का पास भी निरस्त कर दिया गया है, जिससे वह अब परिसर में प्रवेश नहीं कर सकेगा। यह घटना सचिवालय की सुरक्षा व्यवस्था और कर्मचारियों के मानसिक तनाव जैसे पहलुओं पर सवाल उठाती है। पुलिस और प्रशासन की सख्त कार्रवाई से यह स्पष्ट संदेश गया है कि ऐसे कृत्यों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।