समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शिमला रोड मेंहूवाला में मनाया मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन
देहरादून। सपा कार्यकर्ताओं ने देहरादून के पूर्व जिला अध्यक्ष गुलफाम अली के नेतृत्व में शिमला रोड मेहूवॉला माफी में माननीय मुलायम सिह यादव का 82 वॉ जन्म-दिन सादगी के साथ मनाया।
इस अवसर पर केक काटकर मिष्ठान वितरण किया गया और नेताजी की आला सेहत व लम्बी उम्र के लिए दुवाएं की गयी
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए पूर्व जिला अध्यक्ष गुलफाम अली ने कहा कि हमें नेताजी के कदमों पर चल कर समाज में साम्प्रदायिक सौहार्द कायम करना चाहिए और समाज के दबे कुचले, असहाय लोगों की मदद करनी चाहिए।
गुलफाम ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को समाजवादी पार्टी को मजबूत करने के लिये धरातल पर कार्य कर ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ वाले प्लान पर काम करना होगा, तभी हम माननीय मुलायम सिंह यादव जी के सपनों को साकार कर सकेंगे।
जन्मदिन कार्यक्रम में मुख्य रूप से समाजवादी पार्टी देहरादून के पूर्व जिला अध्यक्ष गुलफाम अली, पूर्व जिला महासचिव सगीर मिर्ची, जिला कोषाध्यक्ष शशी कुमार यादव, जिला उपाध्याय हारून सलमान, धर्मपुर विधानसभा अध्यक्ष मुहम्मद जूल्फुकार अली, बिरम सिह, रईस अहमद, अहसान अली, मथुरा प़साद थापा, अफजाल अहमद, समीर मलिक, सतीश शर्मा, रामकुमार, आदि काफी संख्या में सपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।