देहरादून। कोरोना के इस काल में स्वयंसेवी संस्थाएं एवं समाजसेवी बड़े पैमाने पर लोगों की मदद कर रहे हैं। साथ ही चिकित्सा के क्षेत्र में कार्य कर रहे डॉक्टरों और सुरक्षा के साथ ही व्यवस्थाएं बनाने में लगे पुलिस कर्मियों का हौसला भी उनको सम्मानित कर लगातार बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं।
बुधवार को समाजसेविका लक्ष्मी अग्रवाल ने कोरोना महामारी के संकट भरे दौर में दिन रात जनता को जागरूक एवं मानव रक्षा के लिए कार्यरत थाना सेलाकुई व थाना सहसपुर के थानाध्यक्षों एवं पुलिस कर्मियों को शॉल ओढा़ कर सम्मानित किया तथा मास्क,पेरासिटामोल, सेनिटाइजर एवं जूस प्रदान किया।
लक्षमी अग्रवाल ने कहा कि जिस तरह से पुलिसकर्मियों ने इस कोरोना काल मे जनसेवा की है वो बेहद सरहनीय कार्य है,ओर आम जनमानस को इससे एक दूसरे की मदद करने की सिख लेनी चाहिए। इस मौके पर राजेश पीटर, प्रवीन अग्रवाल, रवि नेगी, नीलम थापा, पूनम पंवार, रुकमणी सजवाण, सुनील ठाकुर, गीता पाण्डेय, मोहित रतूड़ी आदि उपस्थित रहे।