राजधानी देहरादून निवासी मंगेतर के साथ मिलकर चला रहा था सेक्स रैकेट, दिल्ली, बिजनौर, सहारनपुर की लड़कियां गिरफ्तार
देहरादून। हरिद्वार पुलिस ने स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश करते हुए चार लडकियों और एक ग्राहक को गिरफ्तार किया है। आरोपी स्पा संचालक स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट का सारा खेल अपनी ही मंगेतर से करा रहा था। पुलिस ने मंगेतर को भी दबोच लिया है वहीं आरोपी स्पा सेंटर का मालिक फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है।
पुलिस का दावा है कि रुड़की के रामनगर चौक पर 20—20 स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था। छापा मारने पर वहां से चार लडकियों को गिरफ्तार किया गया है। इन सभी की उम्र 20 से 30 साल के बीच है। यहां से एक लड़की और लड़के सौरभ सैनी पुत्र अचपल सिंह निवासी हलवान मुस्त छुटमलपुर थाना फहतेपुर जिला सहारनपुर आपत्तिजनक अवस्था में मिले। कमरे से बिजनौर, सहारनपुर और दिल्ली की लडकी मिली, जबकि आरोपी संचालक गुरमीत सिंह पुत्र मदन सिंह, निवासी सहारनपुर अपनी मंगेतर जो कि राजधानी देहरादून की निवासी है से पूरा सेक्स रैकेट आपरेट करा रहा था। वहीं लडकियों को ग्राहकों के लिए होटल में भी भेजा जाता था।
एक्स्ट्रा सर्विस के नाम पर खेल
वहीं बताया जा रहा है कि आरोपी स्पा सेंटर संचालक और उसकी मंगेतर एक्स्ट्रा सर्विस के नाम पर सेक्स रैकेट चलाते थे और आधे पैसे लडकियों को देते थे। वहीं लडकियों को बाहर भी भेजा जाता था। व्हट्सएप के माध्यम से लडकियों की फोटो शेयर की जाती थी। पुलिस को कुछ नंबर मिले हैं जिसके बाद इनकी शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।