हरिद्वार में मासूम बालिका के साथ दरिंदगी कर हत्या करने वाला दूसरा आरोपी राजीव गिरफ्तार

359

धर्मनगरी हरिद्वार की 11 साल की मासूम बेटी की हत्या मैं फरार दूसरे आरोपी राजीव कुमार को हरिद्वार पुलिस ने करीब 7 दिन बाद उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से पकड़ लिया है। हरिद्वार पुलिस की कई टीमें राजीव का पीछा कर रही थी। सीओ मंगलौर अभय सिंह की टीम राजीव का सुराग लगाने में कामयाब हो गई और राजीव को गिरफ्तार लर लिया गया। पुलिस लगातार राजीव के रिश्तेदारों से पूछताछ कर रही थी। शनिवार शाम पुलिस ने राजीव के भाई को राजीव को भगाने में मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। हालांकि पूछताछ के बाद ही हो पायेगा कि आखिर राजीव के दिमाग में क्या चल रहा था। राजीव की गिरफ्तारी हरिद्वार पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी है।