अत्यंत दुखद: धुएं में दम घुटने से पति-पत्नी की मौत

3

अस्तित्व टाइम्स

टिहरी जिले के पर्वतीय क्षेत्र भिलंगना ब्लॉक स्थित ग्राम पंचायत द्वारी-थापला में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जिसमें एक दंपति की अंगीठी के धुएं से दम घुटने के कारण मौत हो गई। यह दुखद घटना उस समय हुई जब मदनमोहन सेमवाल (52) और उनकी पत्नी यशोदा देवी (48) अपने चाचा के लड़के की शादी में शामिल होने के लिए घनसाली से गांव पहुंचे थे।

शादी समारोह के बाद, रात को सर्दी से बचने के लिए वे अंगीठी में खाना गर्म कर रहे थे और अधिक ठंड के कारण अंगीठी को कमरे में ले गए। थोड़ी देर बाद, कमरे में अंगीठी के धुएं से गैस बन गई, जिससे दोनों की दम घुटने से मृत्यु हो गई। सुबह जब मृतकों के बेटे ने दरवाजे से आवाज दी और कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो उसने दरवाजा तोड़कर देखा, जहां दोनों मृत अवस्था में पाए गए। ग्राम पंचायत की प्रमुख रिंकी देवी ने इस घटना की जानकारी दी और बताया कि बिना पुलिस को सूचित किए मृतकों के परिजनों ने शव का दाह संस्कार किया।