देहरादून। देवभूमि उत्तराखंड से एक बहुत ही शर्मनाक मामला सामने आया है। टनकपुर से लगे ग्राम पंचायत खेतखेड़ा में एक बाबा की काली करतूत सबके सामने आई है, जहां एक बाबा की बेटी दूसरे बाबा के बच्चे की बिन ब्याही माँ बन गयी है, मामले की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया और बाबाओ की कुटिया को हटाने की मांग शुरू कर दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने बाबा और बिन ब्याही माँ के पिता और नवजात बच्ची की माँ के बयानों को दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है। वही ग्रामीणों और महिलाओ ने एक सप्ताह के भीतर गांव के नजदीक बनी बाबाओ की कुटिया को खाली कराके यहाँ से हटाने की पुलिस प्रशासन से मांग की है। ग्रामीणों ने कहा ऐसे अराजक तत्वों से गांव और आसपास का माहौल खराब हो रहा है। फिलहाल ये मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है l