कश्मीरी युवकों के साथ मारपीट का एक आरोपी गिरफ्तार दूसरा फरार

3

 

शॉल बेचने वाले दो कश्मीरी मुसलमानों के साथ मारपीट की घटना पर जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को किया फोन

देहरादून। देहरादून के विकासनगर में शॉल बेचने आए दो कश्मीरी युवकों के साथ की गई मारपीट के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना में पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पीडित युवक की शिकायत पर एक्शन लेते हुए घटना में शामिल संजय यादव व एक अन्य के खिलाफ कोतवाली विकासनगर पर मुकदमा दर्ज करते हुए एक आरोपी संजय यादव को गिरफ्तार कर लिया। घटना को लेकर सोशल मीडिया पर लोग विरोध दर्ज करा रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस घटना पर गंभीर चिंता जताई। उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात की और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। दोनों शॉल बेचने का काम करते हैं। पीड़ितों का आरोप है कि यह हमला उनकी धार्मिक पहचान और कश्मीर से होने के कारण हुआ। घटना को लेकर सोशल मीडिया पर गुस्सा जाहिर किया।

देहरादून पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 28/01/2026 को विकासनगर क्षेत्र में कश्मीर के रहने वाले 02 युवकों का दुकान से सामान खरीदने को लेकर एक स्थानीय दुकानदार से कहासुनी और विवाद हो गया। विवाद के चलते दुकानदार द्वारा युवकों के साथ गाली-गलौच व मारपीट की गयी, जिसमें 01 युवक के सिर पर चोट आई।

दोनों युवक छुट्टियों में कश्मीर से अपने पिता, जो पौंटा साहिब में किराए पर रहते है और आस पास के क्षेत्र में फेरी लगाने का कार्य करते है, के पास आये थे तथा फेरी के काम मे उनकी सहायता कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि घटना में पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पीडित व्यक्ति की शिकायत पर तत्काल घटना में शामिल व्यक्ति संजय यादव व एक अन्य के विरूद्ध कोतवाली विकासनगर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस द्वारा घटना स्थल के निरीक्षण, प्राप्त साक्ष्यों व पीड़ित की मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर पुलिस द्वारा घटना में नामजद मुख्य अभियुक्त संजय यादव को हिरासत में लिया है जबकि दूसरे की तलाश की जा रही है। घटना की संवेदनशीलता के पुलिस द्वारा घटना के सभी पहलुओं पर गहनता से विवेचना की जा रही है।