कोरोना का देवभूमि पर हमला: शनिवार को 1233 मरीज मिले: 3 मौत भी हुई

248

देहरादून। महामारी कोरोना देवभूमि में निरंकुश और काबू से बाहर हो गया है। आज रिकॉर्ड 1233 मरीज मिले हैं (जो कि वर्ष 2021के एक दिन के सर्वाधिक केस हैं) जबकि 3 लोगों के जीवन की डोर भी पिछले 24 घंटे में टूट गई।

देहरादून (589) तीर्थ नगरी हरिद्वार डबल सेंचुरी (254)
और नैनीताल (129) ने भी कोरोना मरीजों की सेंचुरी ठोंकी। मैदान हो या पहाड़, एक बार फिर कोरोना की मार से कोई नहीं बच पाया।