सहारनपुर एसएसपी ने फीता काटकर किया एंबुलेंस का उद्घाटन
एम अफज़ल गौर
बिहारीगढ़/सहारनपुर। जेडीए फाउंडेशन द्वारा सहारनपुर पुलिस लाइन में स्थित पुलिस चिकित्सालय को पुलिसकर्मियों व उनके परिजनों के इलाज के लिए एक एंबुलेंस प्रदान की गई। इस अवसर पर पुलिस लाइन में एसएसपी विपिन टांडा ने जुनैद और आमिर के साथ एंबुलेंस का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर एसएसपी ने जेडीए फाउंडेशन के संचालकों जुनैद सिद्दीकी और आमिर सिद्दीकी का आभार प्रकट किया। उन्होंने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि जेडीए फाउंडेशन ने पुलिसकर्मियों के वेलफेयर के लिए हमारे सामने प्रस्ताव रखा उसको हमने स्वीकार किया और मुझे उम्मीद है पुलिसकर्मियों को इससे लाभ प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि इस पुलिस लाइन अस्पताल को एंबुलेंस की कमी थी जो जेडीए फाउंडेशन ने पूरी कर दी है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने फाउंडेशन की प्रशंसा की।

जेडीए फाउंडेशन और पेंचो-दा रिजोर्ट के चेयरमैन जुनैद सिद्दीकी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि अब तक हम बच्चों की एजुकेशन पर काम कर रहे थे जो बच्चै आर्थिक तंगी की वजह से शिक्षा से दूर थे शिक्षा ग्रहण नहीं कर पा रहे थे फाउंडेशन उनके लिए कार्य कर रहा था अब हम हेल्थ फील्ड में भी कार्य कर रहे है और उन लोगों के लिए जो अपनी जिम्मेदारी रात दिन सड़कों पर हमारे लिए निभा रहे हैं जब हमें पता चला सहारनपुर पुलिस लाइन में जो अस्पताल है उसमें एंबुलेंस की सुविधा नहीं है तो हमने निर्णय लिया की पुलिस लाइन में स्थित अस्पताल में एंबुलेंस भेंट कर हम पुलिसकर्मियों के परिवारों को कुछ सहारा दे सके। अंत में उन्होंने कहा कि हम व्यापारी होते हुए सिर्फ यह सोच नहीं रखते कि हमारा बिज़नेस शिखर पर पहुंचे कल की रात में यह भी हमारी सोच होती है कि मानवता के लिए भी कार्य करें जो हम कर रहे हैं हम अपने बिजनेस के फायदे का वो हिस्सा उन जरूरतमंद गरीब लोगों के लिए भी रखते हैं जो उसके हकदार हैं। गौरतलब हो कि जेडीए फाउंडेशन समय-समय पर दरियादिली दिखाकर मानवीय कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेता रहता है इससे पूर्व में भी उन्होंने जनपद में कोरोनावायरस के दौर में गरीब, मजबूर, मजबूर और मजलूम लोगों की राशन वितरण कर मदद से लेकर सामाजिक कार्यों में भी आर्थिक मदद कर बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है।