देहरादून। रायपुर पुलिस ने निर्माणधीन मकान से सामान चुराने वाले चोर को सामान समेत गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को अनिल कुमार मोर्य पुत्र मंसाराम मौर्य निवासी अपर तुनवाला थाना रायपुर देहरादून ने थाने पर लिखित प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मेरे निर्माणाधीन मकान में अज्ञात चोर द्वारा दो एशियन पेंट की बाल्टी 20 किलोग्राम, जेके सीमेंट वॉलमैक्स पुट्टी 2 बैग 40 किलोग्राम, व पांच बैग अल्ट्राटेक सीमेंट के चोरी कर लिया गया है।
शिकायत के बाद पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगभग 22 सीसीटीवी कैमरे देखे तथा पुराने चोरी व लूट के अपराधों में जेल गए अपराधियों का सत्यापन किया गया जिसके परिणाम स्वरूप एक व्यक्ति का हुलिया पूर्व में लूट के अपराध में जेल गए व्यक्ति से मिलता पाया गया। जिसके बाद अभियुक्त प्रदुमन थापा को रिंग रोड से गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से चोरी किए गए सीमेंट के 5 कट्टे ,दो एशियन पेंट की बाल्टी 20 किलोग्राम, जेके सीमेंट वॉलमैक्स पुट्टी 2 बैग 40 किलोग्राम बरामद किये गए।
पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त प्रदुमन थापा ने बताया कि वह लूट व अन्य मामले में पहले 02 बार जेल जा चुका है । दो दिन पूर्व उसने निर्माणाधीन भवन से चोरी का सामान दो एशियन पेंट की बाल्टी 20 किलोग्राम, जेके सीमेंट वॉलमैक्स पुट्टी 2 बैग 40 किलोग्राम, व पांच बैग अल्ट्राटेक सीमेंट के चोरी करना स्वीकार किया गया। वह नशे का आदि है, नशे के लिए ही वह चोरी किया करता है, उसने यह चोरी भी नशे के लिए ही कि थी।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
1-प्रदुमन थापा पुत्र गोपाल थापा निवासी 10 A इंदर रोड डालनवाला देहरादून उम्र 22 वर्ष