देहरादून। हल्द्वानी के एक नशा मुक्ति केंद्र से बड़ी संख्या में मरीज़ भाग गए। जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार नशा मुक्ति केंद्र में मरीजों द्वारा जबरदस्त तोड़फोड़ की गई और उसके बाद वहां से मरीज भाग गए यह नशा मुक्ति केंद्र हल्द्वानी के कमालुआगंजा रोड पर स्तिथ है जो साईं फाउंडेशन के नाम से है। इस नशा मुक्ति केंद्र में जबरदस्त तरीके से तोड़फोड़ कर करीब 19 लोग फरार गए अब उनमें से 3 लोगों का क्रिमिनल रिकॉर्ड भी बताया जा रहा है। वहां के मैनेजर ने पुलिस को तहरीर दी है तो मामले की जांच शुरू हो गई है। नशा मुक्ति केंद्र में करीब 35 से 40 लोगों को नशा मुक्ति के लिए भर्ती किया गया था। कल शनिवार की शाम भर्ती कुछ लोगों ने कर्मचारियों के साथ हुड़दंग शुरू कर दिया और मारपीट के बाद एक खिड़की को तोड़ दिया खिड़की को तोड़कर 3 मौके से फरार हो गए जिसके बाद केंद्र में अफरा-तफरी मच गई। मौका देखकर 16 अन्य जो मरीज थे वह भी खिड़की के रास्ते बाहर निकल गए। केंद्र के मैनेजर ने पहले तो इस मामले को बहुत देर तक दबाए रखा और फरार हुए मरीजों की खोजबीन करते रहे। सफलता नहीं मिलने पर इस मामले में पुलिस को तहरीर दी गई। जिसके बाद पुलिस केंद्र के संचालक व अन्य लोगों से पूछताछ कर जांच में जुटी है।