लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. राज्यसभा सांसद अजय प्रताप ने इस्तीफा दे दिया है. इतना ही नहीं उन्होंने पार्टी पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. मध्यप्रदेश से राज्यसभा सांसद अजय प्रताप ने दूसरी पार्टियों से आने वाले नेताओं के आगे पार्टी के निष्ठावान एवं समर्पित कार्यकर्ताओं की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए भाजपा से इस्तीफा दे दिया है. इसके साथ ही पार्टी पर लगया गंभीर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि 10 सालों में कितना हुआ सीधी का विकास, कही नहीं दिखाई दे रहा है कोई विकास. पार्टी लूट और भ्रष्टाचारियों का अड्डा बन गई है. इसके साथ ही उनके समर्थक उनपर निर्दलीय चुनाव लड़ने का दबाव बना रहे है।
बताया जा रहा है कि भाजपा के दिग्गज नेता अजय प्रताप सिंह टिकट वितरण के बाद से नाराज चल रहे थे. शनिवार को उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता इस्तीफा दे दिया है. इस बार के लोकसभा चुनाव के लिए सीधी से बीजेपी ने डॉक्टर राजेश मिश्रा को अपना उम्मीदवार बनाया है।