अस्तित्व टाइम्स
देहरादून। नगर निगम देहरादून के चुनाव के लिए अब मतदान शुरू होने में 48 घंटे से भी कम का वक्त बचा है तो उम्मीदवारों ने भी चुनाव में पूरी ताकत झोंक दी है। नगर निगम के वार्ड 89 मेहुवाला की जनता भी एक तरह से अपना मन बना चुकी है कि इस बार पार्षद की कुर्सी पर वह किसी युवा शिक्षित एवं सभ्य प्रत्याशी को ही बैठायेगी। अब निगम क्षेत्र के चुनावी हालातो पर गौर करें तो शहर के शिक्षित व सर्व समाज की पहली पसंद कांग्रेस प्रत्याशी तरन्नुम ही बनती जा रही है। तरन्नुम के ससुर हाजी सुलेमान अंसारी मेहुवाला से 2014 में प्रधान चुने जा चुके हैं। 2017 में यह क्षेत्र नगर निगम देहरादून में शामिल हो गया था।
फिलहाल पूरे क्षेत्र में सियासी हालातो पर गौर किया जाए तो मुस्लिम समाज के अलावा ठाकुर समाज के साथ ही अन्य हिंदू समाज में भी अब कांग्रेस प्रत्याशी तरन्नुम को लेकर काफी चर्चा हो रही है जिसकी बड़ी वजह है कि हां सुलेमान अंसारी ने पिछले 25 सालों से आम जनता के बीच रहकर उनकी खिदमत करना अपनी जिम्मेदारी समझा है। अब कांग्रेस प्रत्याशी तरन्नुम को इसका सीधा-सीधा फायदा मिलता दिख रहा है। इसके अलावा उनके पति शहजाद एवं पूरे परिवार की सलाहियत व काबलियत मिलनसार व कुशल व्यवहार भी सब लोग जानते हैं। इन सब का तरन्नुम को जबरदस्त फायदा मिलता दिख रहा है।