युवा कांग्रेस ने राजधानी में खोली मोहब्बत की दुकान, आमजन को पिलाया शरबत

125

देहरादून। भारत जोड़ो यात्रा का 1 साल पूर्ण होने पर देहरादून युवा कांग्रेस द्वारा मोहब्बत की दुकान लगाकर चकराता रोड स्थित शनि मंदिर के पास आम जन को शरबत पिलाया गया। साथ ही युवाओं ने मोहब्बत की इस दुकान से लोगो को नफरत छोड़ो भारत जोड़ो का सन्देश भी दिया।

इस मौके पर रितेश छेत्री, विनीत प्रशाद भट्ट, ऋषभ जैन, फारूक राव, पीयूष जोशी, नवीन रमोला, एडवोकेट देवेश उनियाल अक्षय, अमनदीप बत्रा, अभिषेक बिष्ट, अभिषेक मेहता, गुरुसेवक, गौतम, अयान, आकाश, राहुल, शाहरुख, परिणय भंडारी,अमन, शाजाद अंसारी, दानिश खान आदि युवा साथी मौजूद रहे।