नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट रिजल्ट 2022 जारी कर दिया है। परीक्षार्थी एनटीए यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। यूजीसी चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने शुक्रवार को परिणाम की तिथि का ऐलान किया था।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से शनिवार शाम को यूजीसी नेट परीक्षा 2022 का रिजल्ट जारी करने के थोड़ी देर बाद ही एनटीए यूजीसी नेट की वेबसाइट ठप हो गई। इससे उम्मीदवारों का परेशानी का सामना करना पड़ा।
देश भर के विश्वविद्यालयों और अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों में जूनियर प्रोफेसर फेलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए यूजीसी की नेट परीक्षा का आयोजन किया जाता है।
ऐसे चेक करें रिजल्ट-
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in और ntaresults.nic.in. पर जाना होगा।
स्टेप 2– “UGC NET Result 2022 Declared” लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- चयनित उम्मीदवारों के नाम के साथ एक पीडीएफ फाइल प्रदर्शित की जाएगी।
स्टेप 4- इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसी का प्रिंट आउट लें।
इन वेबसाइट्स पर देख सकेंगे परिणाम
ugcnet.nta.nic.in
ntaresults.nic.in
nta.ac.in