वार्ड 47: डालनवाला में दांव पर लगी दिग्गजों की प्रतिष्ठा

105

अस्तित्व टाइम्स

देहरादून। नगर निगम चुनाव धीरे-धीरे अपने रंग में रंगने लगा है। सोमवार को शहर में सर्द मौसम के बावजूद चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी माहौल को गर्म करने में जुटे हुए हैं। रायपुर विधानसभा क्षेत्र का वार्ड नंबर 47 डालनवाला भी इस चुनाव में हॉट वार्ड बनता जा रहा है। लगभग 6600 मतदाताओं वाले इस वार्ड में इस बार चुनाव काफी रोचक होने वाला है। इस वार्ड से भाजपा ने संजीव मल्होत्रा को अपना प्रत्याशी बनाया है जो भाजपा के तपोवन मंडल अध्यक्ष होने के साथ ही क्षेत्रीय विधायक उमेश शर्मा काऊ के सबसे करीबी लोगों में शुमार किए जाते हैं।

वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने दिग्गज प्रवीण त्यागी उर्फ टीटू के भांजे अजय त्यागी उर्फ रोबिन को चुनाव मैदान में उतारा है। टीटू त्यागी के परिवार का डालनवाला के साथ ही आसपास के अन्य क्षेत्रों में मजबूत जनाधार माना जाता है। इस वार्ड से टीटू त्यागी का परिवार जीत की हैट्रिक लगा चुका है। सबसे पहले उनकी माता मूर्ति देवी जी इस वार्ड से पार्षद चुनी गईं थी। अगले चुनाव में टीटू के भाई आनन्द त्यागी पार्षद निर्वाचित हुए। तीसरी बार हुए चुनाव में उनकी भाभी प्रवेश त्यागी पार्षद निर्वाचित हुई। अब चौथी बार टीटू त्यागी के भांजे रोबिन त्यागी मैदान में उतरे हैं।

ऐसे में देखने वाली बात होगी कि आगामी 23 जनवरी को मतदान में इस वार्ड की जनता किसको अपना आशीर्वाद देकर नगर निगम में भेजती है।