अस्तित्व टाइम्स
देहरादून।समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष गुलफाम अली ने वार्ड 93 गोरखपुर आर्केडिया ग्रांट से पार्टी प्रत्याशी को चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पीडीए समाज द्वारा सपा प्रत्याशी उजमा परवीन वार्ड 93 गोरखपुर आरकेडिया ग्रांट से पार्षद का चुनाव भारी मतो से जीतेगी।
गुलफाम अली ने कहा कि लोग भाजपा व काग्रेस से परेशान हो गये हैं और वार्ड 93 आरकेडिया ग्रांट मे इन दोनों पार्टीयो ने कोई काम नही किया है, क्षेत्र की जनता भाजपा व काग्रेस से परेशान हैं और समाजवादी पार्टी की ओर आशा भरी निगाहों से देख रही है, सपा प्रत्याशी उजमा परवीन को पीडीए अर्थात दलित, पिछड़ा, मुसलमान और अगडी जाति के लोग वोट दे रहे हैं।
अस्तित्व टाइम्स
चुनाव कार्यालय उद्घाटन समारोह में मुख्य रूप से सपा जिला प्रमुख महासचिव आरिफ वारसी, पूर्व जिला अध्यक्ष सगीर मिर्जा, प्रत्याशी उजमा परवीन, जिला उपाध्यक्ष श्रीमती गीता तोमर, गोरखपुर के पूर्व पंचायत सदस्य हाजी मन्सुर अली, पूर्व पचायत सदस्य मुहम्मद आदिल, जिला मीडिया प्रभारी नासिर मसूरी, शशी कुमार यादव, शावेज अली, मास्टर बिरमसिह यादव, हाजी बशीर अहमद, जितिन तोमर, गुलशेर राणा, ओमप्रकाश, हाजी कमरुदीन, हाजी अब्दुल गनी, मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष नफीस अहमद, सपा अधिवक्ता सभा के जिला अध्यक्ष मुहम्मद आमिर खान, सिकन्दर अली, मथुरा प्रसाद थापा, राव दानिश खान, इमरान अली, मुबीन अहमद, इस्लाम अली, श्रीमती रेहाना बेगम, इजमामूलहक, समीर मलिक, सालार वारसी , जिला उपाध्यक्ष आशु अंसारी, फराज हुसैन, इनाम अली शहजाद अली, अनस मिर्जा, तौसिफ अहमद, मोहसीन अली, मुहम्मद तारीफ, फिरोज खान, आमिर खान, मुहम्मद फैजल , सोहेल खान, शोयब अली, शाहरुख अली, शहारून, मुहम्मद कादिर, नावेद खान, अरुण सिह मोईन खान, फरहान अख्तर, जावेद अली, मुहम्मद जैद, आतिफ अली, अर्शील, नदीम अली, अतीकुररहमान सहित काफी संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लिया।