नही हो रहा मास्क व सोशल डिस्टेंस का पालन
शादाब मलिक
गंगोह। मास्क व सामाजिक दूरी को बलाए ताक रखने से कोरोना एक बार फिर तेजी से बढ रहा है। जिस पर शासन प्रशासन बेहद गम्भीर होकर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने के साथ साथ नियमों की धज्जियां उडाने वाले लोगों के चालान कर जुर्माना वसूल कर रहा है।
इसके विपरीत नानौता रोड स्थित सब्जी मंडी में अधिकांश लोग बिना मास्क व दो गज की दूरी के नियम को तोडने में लगे है।
सब्जी मंडी में प्रतिदिन सैकडों किसान व अन्य लोग सब्जी बेचने व खरीदने आते हैं। मगर दुुकानदारों के लिए बने नियमों हाथों में ग्लब्स व चेहरे पर मास्क लगाने के अलावा दुकान पर आने वाले ग्राहकों को भी मास्क पहनना जरूरी है। लेकिन प्रशासन की इस चेतावनी का दुकानदारों व सब्जी विक्रेताओं पर कोई असर नहीं हो रहा है।
मंडी समिति सचिव अशोक गुप्ता का कहना है कि लोगों को समझाया जाता हैं लेकिन फिर भी लोग नही मान रहे है जिसपर अब सख्ती की जायेगी।
गौरतलब है कि लॉकडाउन के दौरान तो मंडी में सख्ताई रही। मगर अब पुलिस व प्रशासन बाजार में तो अभियान चला रहा है। परंतु अभी तक प्रशासन या अन्य जिम्मेदारों की नजर मंडी पर नही पडी है।
www.astitvatimes.com