ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर दरोगा समेत चार पुलिसकर्मी निलंबित

149

देहरादून।उत्तराखंड में कावंड मेले को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। पुलिस प्रशासन सुरक्षा को चाक चौबंद रखने के लिए बड़ी मेहनत कर रहा है। ऐसे में कावंड ड्यूटी के दौरान लगातार नदारद रहकर लापरवाही बरतने वाले एक दारोग़ा सहित चार पुलिस कर्मियों को निलंबित किया गया है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा अपर उपनिरीक्षक ना0पु0 सर्वेश कुमार को कावड़ मेला ड्यूटी हरिद्वार से अनाधिकृत रूप से लगातार अनुपस्थित रहते हुए लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

वहीं बताया जा रहा है कि हेड कांस्टेबल 172 योगेश कुमार आरटीसी देहरादून (लगातार ड्यूटी से अनुपस्थित), कॉन्स्टेबल भुवन पांडे पिथौरागढ़ और कॉन्स्टेबल प्रवेश चौहान हरिद्वार को शराब पीकर ड्यूटी करने पर निलंबित किया गया है।