लोकसभा चुनाव के शेड्यूल के कारण ICAI CA परीक्षा के बाद अब UPSC ने 26 मई को होने वाली प्रीलिम्स परीक्षा को स्थगित करने का फैसला किया है। बता दें, लोकसभा सीटों के लिए चुनाव 19 अप्रैल से सात चरणों में यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की ओर से आयोजित होने वाली सिविल सर्विसेज एग्जामिनेशन (CSE) की प्रीलिम्स और इंडियन फॉरेस्ट सर्विस की प्रीलिम्स परीक्षा को लोकसभा चुनाव के कारण स्थगित करने का फैसला किया है। इन दोनों परीक्षाओं का आयोजन 26 मई, 2024 को किया जाना था।
यूपीएससी ने आधिकारिक नोटिस जारी कर ये सूचना दी है। नोटिस में लिखा है, ” आम चुनाव के कार्यक्रम के कारण, आयोग ने सिविल सर्विस (प्रीलिम्स) परीक्षा और इंडियन फॉरेस्ट सर्विस की प्रीलिम्स 2024 को स्थगित करने का निर्णय लिया है, जो 26-05-2024 को आयोजित होनी थी, अब प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 16-6-2024 को किया जाएगा”।








