उत्तराखंड की संस्कृति और परंपरा से जुड़े आभूषणों का अनूठा संग्रह अब उपलब्ध है कोहिनूर आर्ट ज्वैलर्स माजरा देहरादून में।
कोहिनूर आर्ट ज्वैलर्स द्वारा अपने ग्राहकों के लिए नथ, पाउची, बालू, चंद्रहार सहित कई पारंपरिक गहनों का विशेष कलेक्शन पेश किया है।
कोहिनूर आर्ट ज्वैलर्स माजरा देहरादून के मैनेजिंग डायरेक्टर शेख इक़बाल हुसैन के अनुसार हर आभूषण को प्रेम, पवित्रता और शान के साथ तैयार किया गया है। यह कलेक्शन त्योहारों, शादियों और दैनिक उपयोग- हर मौके पर आपकी शोभा और जड़ों से जुड़ाव बढ़ाने का वादा करता है।
लॉन्चिंग के साथ ही ग्राहकों में उत्साह देखा जा रहा है और पारंपरिक आभूषणों की इस नई रेंज को शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। और लोग जमकर इसकी खरीदारी कर रहे हैं।