Crime: हवाई पट्टी से हेलीकॉप्टर लूट ले गए बदमाश, मामला खुलने से मची सनसनी

16

पुर्जा-पुर्जा खोलकर हवाई पट्टी से लूट लिया हेलीकॉप्टर, 4 महीने बाद पुलिस के पास पहुंचा मामला, सुनकर SSP भी सन्न

मेरठ से एक हेलीकाप्टर की लूट का सनसनीखेज मामला आया है. घटना के चार महीने बाद पोल्ट ने एसएसपी मेरठ से मिलकर इसकी शिकायत की है. जिसके बाद एसएसपी ने एएसपी को जांच के आदेश दिए हैं.

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मेरठ हवाईपट्टी से एक हेलीकॉप्टर लूट का सनसनीखेज मामला सामने आया है. 10 मई 2024 को मेरठ के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर हवाई पट्टी पर जबरन 10 से 15 लोग घुसे और उन्होंने हेलीकॉप्टर का पुर्जा-पुर्जा खोलकर ट्रक पर लाद लिया. इसके बाद पायलट और स्थानीय कर्मचारियों ने विरोध किया तो उनके साथ मारपीट भी की और फिर हेलीकॉप्टर लेकर फरार हो गए. यह शिकायत बुधवार को एयर एम्बुलेंस के पायलट रविंद्र सिंह ने एसएसपी मेरठ विपिन ताड़ा से की. पायलट ने जो प्रार्थना पत्र पुलिस को दिया उसके साथ कुछ ईमेल्स की कॉपी भी दी है, जिसमें लगातार शिकायत होना भी बताया जा रहा है. लेकिन आज तक मेरठ पुलिस हेलीकॉप्टर लूट की इस वारदात से बेखबर थी. एसएसपी मेरठ विपिन ताडा ने इस मामले की जांच एएसपी ब्रह्मपुरी अंतरिक्ष जैन को दे दी है।

मामला मेरठ के थाना परतापुर स्थित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर हवाई पट्टी का है, जहां पर 10 मई को हेलीकॉप्टर VT TBB मौजूद था. कैप्टन रविंद्र सिंह द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र की माने तो हवाई पट्टी की सिक्योरिटी में सेंध लगाकर 10 से 15 बदमाश अंदर घुस आए. इसके बाद उन्होंने हेलीकॉप्टर को खोलना शुरू कर दिया. स्थानीय कर्मचारियों ने इसकी सूचना पायलट को दी तो पायलट भी मौके पर पहुंच गए. जहां पर पायलट के साथ मारपीट की गई. साथ ही उन्हें धमकी भी दी गई. वहीं बदमाश हेलीकॉप्टर को खोलकर ट्रक पर लाद कर ले गए।

चार महीने पुराना है मामला
उन्होंने इस मामले की शिकायत पुलिस और एविएशन के अधिकारियों से भी की, लेकिन तब से लेकर अब तक इस मामले में कुछ नहीं हो सका. लेकिन हैरत की बात यह है कि मेरठ पुलिस की जानकारी में अब से पहले ऐसा कोई मामला था ही नहीं. अचानक 10 मई की वारदात की शिकायत पुलिस को मिली है. इस पर एसएसपी मेरठ ने इस मामले की जांच एएसपी ब्रह्मपुरी को दे दी है. फिलहाल मेरठ में हेलीकॉप्टर लूट की शिकायत चर्चा का विषय बनी हुई है।