कुछ शरारती तत्व अन्य शहरों/क्षेत्रों की वीडियो को लोकल बताकर लोगों में फैला रहे हैं दहशत
देहरादून। राजधानी में आजकल कई स्थानों पर गुलदार तेंदुए/गुलदार का आतंक देखने को मिल रहा है। बीस दिन पहले मसूरी विधानसभा क्षेत्र के सिंगली गांव में एक गुलदार ने चार वर्षीय बालक को घर से उठा लिया था जिसका शव अगले दिन जंगल में मिला था। वही दो दिन पहले राजपुर के जाखन-सोंधोवाली क्षेत्र में भी एक गुलदार ने वहां खेल रहे बच्चों के ऊपर हमला कर दिया था जिसमें 12 वर्षीय बालक निखिल पुत्र शेर बहादुर निवासी कंडोली घायल हो गया था जो कि अस्पताल में भर्ती है।
ऐसे में कुछ लोग राजधानी देहरादून से बाहर की पुरानी वीडियो राजधानी देहरादून की बताकर वायरल कर रहे हैं। वायरल हो रही एक वीडियो में एक गुलदार वन विभाग एवं पुलिस टीम पर हमला करते दिख रहा है जो कि संभवत उत्तर प्रदेश की है। वहीं दूसरी वीडियो को कुछ लोग काठ बंगला राजपुर जबकि कुछ लोग उसी वीडियो को डीपीएस स्कूल काला गांव की बताकर वायरल कर रहे हैं यह वीडियो भी देहरादून का नही है। ऐसी वीडियो के वायरल होने से राजधानी वासियों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। प्रभागीय वनाधिकारी मसूरी विनय कुमार सिंह ने दोनों वीडियो को फेक बताया है। ऐसे लोगों के खिलाफ प्रभागीय वनाधिकारी मसूरी विनय कुमार सिंह ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह को पत्र लिखकर ऐसे शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।