SSP देहरादून ने फिर किये तबादले, टिहरी और हरिद्वार पुलिस में भी चली तबादला एक्स्प्रेस

314

देहरादून। उत्तराखंड पुलिस में इन दिनों तबादलों का सिलसिला लगातार चल रहा है। पुलिस मुख्यालय से एक ही जनपद में तीन साल से तैनात निरीक्षकों एवं उपनिरीक्षकों को रिलीव करने के आदेशों के बाद ताबडतोड़ तबादले हो रहे हैं। इसी कड़ी में आज देहरादून और हरिद्वार एसएसपी ने कई निरीक्षकों एवं उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र बदल दिए हैं।

हरिद्वार में इंस्पैक्टर मनोज नैनवाल, मनीष उपाध्याय, देवराज शर्मा एवं आरकेे सकलानी के कार्यक्षेत्र बदले गये हैं।

टिहरी में एसएसपी तृप्ति भट्ट ने 16 निरीक्षकों एवं उपनिरीक्षिकों के थाना क्षेत्रों मे बदलाव किया है। इनमें निरीक्षक नदीम अख्तर को पुलिस लाईन चंबा से प्रभारी साईबर सैल, उपनिरीक्षक संजय मिश्रा को पुलिस लाईन चंबा से थाना पभारी देवप्रयाग, महिपाल शाह को थाना लंबगांव, कुलदीप सिंह को पीआरओ एसएसपी, टिहरी, सुखपाल सिंह को थाना प्रभारी घनसाली एवं मनीश नेगी को थाना प्रभारी थ्त्यूड़ बनाया गया है।

देहरादून एसएसपी द्वारा किए गए स्थानांतरण में
निरीक्षक गिरीश चंद शर्मा को पुलिस लाईन से प्रभारी एसआईटी,
महेश कुमार लखेड़ा को पुलिस लाईन से प्रभारी डीसीआरबी,
होशियार सिंह को पुलिस लाईन से प्रभारी वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ,
निरीक्षक विद्याभूशण नेगी को प्रभारी चुनाव सैल,
निरीक्षक बीएल भारती को प्रभारी महिला काउंसिल से प्रभारी सीसीटीएनएस,
किरन असवाल को पुलिस लाईन से प्रभारी महिला काउंसिल सैल
रविंद्र कुमार को पुलिस लाईन से प्रभारी एसओजी बनाया गया है।

देहरादून की तबादला सूची