गाजियाबाद के जिला एवं सत्र न्यायाधीश योगेश कुमार का शव उनके आवास में फांसी पर लटका मिला है. पुलिस इसे आत्महत्या का मामला बता रही है. जज योगेश कुमार अपर जिला एवं सत्र न्यायालय के कोर्ट संख्या-9 में तैनात थे. जानकारी के अनुसार, उनका आवास शहर के सिहानी थाना गेट में है और यहीं पर उनका शव पाया गया है.
जानकारी के अनुसार मूल रूप से मेरठ निवासी योगेश कुमार गाजियाबाद के कोर्ट संख्या 9 में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के रूप में तैनात थे. वे सिहानी गेट थाना इलाके के नेहरू नगर में स्थित सरकारी आवास में रहते थे. योगेश कुमार की 17 मार्च 2020 को गाजियाबाद जिला अदालत में नियुक्ति हुई थी. उनकी यहां पहली पोस्टिंग थी.