एक दिसंबर को एनएसयूआई करेगी उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के आवास का घेराव : मोहन भंडारी

188

देहरादून। एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी ने आज मीडिया को एक बयान में बताया कि उच्च शिक्षा को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा जिस प्रकार से दो फैसले लिए हैं हम उनका प्रबल विरोध करते हैं।

भंडारी ने कहा कि महाविद्यालयों से छात्र निधि का 50% पैसा उच्च शिक्षा निदेशालय को स्थानांतरित किया जायेगा व एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी समेत अन्य दो महाविद्यालयों से पौने 2 करोड़ रुपए लिए जा चुके हैं।

प्रदेश के 18 अशासकीय महाविद्यालयों के अनुदान को रोके जाने का फैसला किया गया है।

इन दोनों फैसलों का एनएसयूआई लगातर विरोध कर रही है और आने वाली 1 दिसम्बर को उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धनसिंह रावत के आवास का घेराव करेगी।

यदि सरकार इन फैसलों को वापस नहीं लेती तो एनएसयूआई सरकार के खिलाफ प्रदेशव्यापी आंदोलन चलायेगी।